उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में भी आमिर खान की नई फिल्म का विरोध, संगठन ने की ये अपील - आईपी मॉल

अब काशी में भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध शुरू हो गया है. एक हिंदूवादी संगठन ने सिनेमा थियेटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर लोगों से फिल्म न देखने की अपील की.

Etv bharat
काशी में आमिर खान की नई फिल्म के बहिष्कार की मांग उठी.

By

Published : Aug 12, 2022, 3:29 PM IST

वाराणसी: फिल्म अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. वाराणसी के सिगरा स्थित आईपी मॉल में युवा भारती संगठन ने शुक्रवार को फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी आग के हवाले किए गए.

संगठन के काशी उत्तर भाग जिलाध्यक्ष अतुल कुल ने कहा आमिर खान ने फिल्म पीके में दिखाया था कि शिवलिंग पर 10 रुपए का दूध चढ़ाने से अच्छा है कि 10 रुपए गरीबों में बांट दिए जाए. अब हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि तीन सौ रुपए के टिकट वाली यह फिल्म देखने के बजाय यह पैसा गरीबों में बांट दिया जाए.

काशी में आमिर खान की नई फिल्म के बहिष्कार की मांग उठी.

उन्होंने कहा कि आमिर खान सनातन विरोधी हैं. इस वजह से संगठन की ओर से यहां सनातनी भाई-बहनों से फिल्म के बहिष्कार की अपील की जा रही है. कहा रहा जा रहा है कि जो पैसा आप फिल्म पर खर्चा करेंगे वह पैसा आप अपने परिवार पर खर्च करिए. उस पैसे को किसी निवस्त्र व्यक्ति को दे दीजिए, जिससे उसके लिए वस्त्र आ जाए. संगठन फिल्म का विरोध जारी रखेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details