वाराणसी:जिले में मंगलवार की मध्य रात्रि में मूसलाधार बरसात हुई. बरसात के दौरान जलजमाव हो जाने के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऑपरेशनल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी बुधवार को अलसुबह गिर गई.
जलजमाव के चलते वाराणसी एयरपोर्ट की चारदीवारी गिरी - Babatpur airport boundary wall collapsed
वाराणसी में मंगलवार की रात्रि में भारी बरसात के चलते वाराणसी एयरपोर्ट की चारदीवारी गिर गई. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
![जलजमाव के चलते वाराणसी एयरपोर्ट की चारदीवारी गिरी Varanasi airport boundary wall collapse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:55:25:1597209925-up-vns-01-boundary-wall-of-the-airport-fell-due-to-water-logging-upc10136-12082020091321-1208f-1597203801-1081.jpg)
चारदीवारी बनाने का काम शुरू
चारदीवारी गिरने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तत्काल मौके पर सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई, जिससे छुट्टा पशु या कोई भी व्यक्ति ऑपरेशनल क्षेत्र में प्रवेश न कर सके. एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारदीवारी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
हाईवे से सटी थी चारदीवारी
बरसात के चलते एयरपोर्ट की जो चारदीवारी गिरी है, वह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के किनारे बनाई गई थी. राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण कार्य चल रहा है और ऊंचाई काफी अधिक है. इसके चलते जल निकासी का कोई साधन नहीं है. रात में भारी बरसात होने के चलते चारदीवारी के समीप भारी मात्रा में जल जमाव हो गया था और वह गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है. ऑपरेशनल क्षेत्र से जुड़ा मामला होने के चलते जल्द से जल्द चारदीवारी बनवायी जाएगी.