वाराणसी: भारत और जापान के सहयोग के वाराणसी में बनकर तैयार हो रहे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन अगले महीने किया जा सकता है. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. कन्वेंशन सेंटर को भी फाइनल टच दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के किसी प्रतिनिधि की मौजूदगी में इसका उद्घाटन संपन्न किया जाएगा, लेकिन इसके पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के प्रमोशन के लिए नगर निगम और प्रशासन मिलकर प्लान तैयार कर रहा है. इसके लिए रुद्राक्ष बुक करने पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका भी मिलेगा.
रुद्राक्ष में स्मार्ट सिटी कंपनी का 37 फीसदी शेयर शामिल
दरअसल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को व्यवसायिक इमारत के तौर पर डेवलप किया गया है. कन्वेंशन सेंटर के अंदर मीटिंग सेमिनार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अन्य तरह के कई आयोजन करने के लिए बुकिंग संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए नगर निगम ने एक करोड़ रुपये वार्षिक आय का लक्ष्य रखा है, जिसमें वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी के 37 फीसदी शेयर शामिल है, जिसमें संचालन से लेकर मरम्मत के लिए अनुबंधित हुई कंपनी के साथ मिलकर उत्तर भारत में होने वाले बड़े समारोह को आकर्षित करने की रणनीति बनाई जा रही है.