उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आप बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही चाहते हैं रुकना, तो इस वेबसाइट के जरिए बुक करें गेस्ट हाउस - Guest house ready in Vishwanath Dham

वाराणसी के विश्वनाथ धाम में भक्तों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस बनाकर तैयार किया गया है. यह गेस्ट हाउस गंगा द्वार से कुछ ही दूरी पर है. जिसमें भक्तों के लिए 500 से लेकर 5000 तक के रूम उपलब्ध हैं. कमरों की बुकिंग एक वेबसाइट की जरिए एडवांस में करानी होगी.

विश्वनाथ धाम के गेस्ट हाउस में बुक करें रूम
विश्वनाथ धाम के गेस्ट हाउस में बुक करें रूम

By

Published : May 16, 2023, 8:36 PM IST

विश्वनाथ धाम के गेस्ट हाउस में इस तरह से बुक कर सकते हैं रूम

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम को बने लगभग 2 साल का समय हो गया है. धाम बनने के बाद हर दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जिससे यहां मौजूद गेस्ट हाउस और होटल की डिमांड बढ़ रही है. दर्शन करने आने वाले सभी भक्त बाबा विश्वनाथ के पास ही रहना चाहते हैं. इसीलिए मंदिर परिसर में प्रशासन ने गेस्ट हाउस बनाकर तैयार किया है. इस गेस्ट हाउस में बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्त रुक सकते हैं. कार्यदायी एजेंसी के द्वारा इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए कराई जा सकती है.

बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर
इस बारे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि मंदिर के विस्तारीकरण के समय विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान ही बहुत सी सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की गई थी. जिसके बाद यहां पर तेजी से एक के बाद एक दर्शनार्थियों की सुविधाओं के विस्तार का काम किया जा रहा है. यहां पर आने वाले लोगों के निमित्त एक भवन की शुरुआत की गई थी. अब मंदिर परिसर में ही तैयार किए गए गेस्ट हाउस को भी शुरू किया जा चुका है.
बाबा काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार

गेस्ट हाउस में 18 अच्छे और कंफर्टेबल कमरे तो मौजूद है हीं, 36 डॉरमेट्री भी उपलब्ध हैं. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से यहां पर भीड़ बढ़ रही है, उस हिसाब से मंदिर के गेस्ट हाउस में रुकने वालों की संख्या भी काफी बढ़ रही है. 20 मई तक के लिए ही एडवांस बुकिंग कमरों की चल रही है. इसके बाद की भी बुकिंग लगातार आ रही है. मई के अंत तक कुछ ही कमरे शेष बचे हुए हैं.

वाराणसी का काशी विश्वनाथ धाम

इसलिए जो भी लोग मंदिर परिसर में ही रुक कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ अच्छे से लेना चाहते हैं. वह एडवांस में कमरे बुक करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इनकी बुकिंग के लिए www.southerngrandkashi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि उपलब्धता के अनुसार इसके कमरों के रेट्स में फ्लकचुएशन होता रहता है. फिलहाल, 560 रुपये के हिसाब से डॉरमेट्री और लगभग 45 सौ से 5000 रुपये के बीच यहां पर कमरों की उपलब्धता है.

बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर

यह भी पढ़ें: पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की स्वीकार, 22 मई को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details