वाराणसीः जनपद के फूलपुर थाना (Phulpur Police Station) क्षेत्र सोमवार की शाम बोलोरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से पीएचसी (PHC) पिंडरा में भर्ती कराया गया. जहां एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने की है. जहां केराकत थाना (kerakat police station) क्षेत्र के मीरपुर गांव का अमन यादव (20) और देवकली के कृपाशंकर यादव (24) बिना नंबर की पल्सर बाइक से वाराणसी के बसनी इलाके में आए थे. यहां से शाम साढ़े चार बजे के आसपास वापस लौट रहे थे. इस दौरान बोलेरो से आये बदमाशों ने बाइक सवार दोनों युवकों को गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद दोनों पर फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद बोलोरो सवार हमलावर जौनपुर की ओर भाग गए. इस गोली बारी में अमन के दाहिने जांघ और पीठ में जबकि कृपाशंकर को दाहिने बांह में गोली लग गई. जहां दोनों घायलों को पीएचसी (PHC) पिंडरा में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां अमन की मौत हो गई. दोनों युवक प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक बताए जा रहे हैं.