उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बाइक सवार युवकों को बोलोरो सवार बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत - वाराणसी की खबरें

वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र (Phulpur Police Station) में बोलोरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
वाराणसी में बाइक सवार युवकों को बोलोरो सवार बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Oct 3, 2022, 9:26 PM IST

वाराणसीः जनपद के फूलपुर थाना (Phulpur Police Station) क्षेत्र सोमवार की शाम बोलोरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से पीएचसी (PHC) पिंडरा में भर्ती कराया गया. जहां एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने की है. जहां केराकत थाना (kerakat police station) क्षेत्र के मीरपुर गांव का अमन यादव (20) और देवकली के कृपाशंकर यादव (24) बिना नंबर की पल्सर बाइक से वाराणसी के बसनी इलाके में आए थे. यहां से शाम साढ़े चार बजे के आसपास वापस लौट रहे थे. इस दौरान बोलेरो से आये बदमाशों ने बाइक सवार दोनों युवकों को गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद दोनों पर फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद बोलोरो सवार हमलावर जौनपुर की ओर भाग गए. इस गोली बारी में अमन के दाहिने जांघ और पीठ में जबकि कृपाशंकर को दाहिने बांह में गोली लग गई. जहां दोनों घायलों को पीएचसी (PHC) पिंडरा में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां अमन की मौत हो गई. दोनों युवक प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना पर सीओ पिंड डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी घटना पर पहुंचकर जांच किया. मौके से 9 एमएम पिस्टल के दो खाली खोखे जमीन पर पाए गए. एक खोखा संभवता पल्सर की टंकी में घुसा हुआ है. सीओ ने घायल से घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है. वही, फूलपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे मिली ड्रेस और बैग

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ पुलिस का आपरेशन लंगड़ा जारी, 12 घंटे में तीन मुठभेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details