उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी लाया गया शहीद रवि कुमार का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि - सेना मुख्यालय

कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मिर्जापुर के जवान का पार्थिव शरीर वाराणसी लाया गया. यहां से सुबह रवि कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां गंगा किनारे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद रवि कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया वाराणसी
शहीद रवि कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया वाराणसी

By

Published : Aug 20, 2020, 12:25 AM IST

वाराणसी:कश्मीर के बारामूला में 17 अगस्त को आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे, साथ ही तीन आतंकी मारे गए थे. इस मुठभेड़ में शहीद हुए तीन जवानों में मिर्जापुर के लाल ग्रेनेडियर रवि कुमार सिंह भी शामिल हैं. बुधवार देर रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. यहां 39 जीटीसी के अधिकारियों और जवानों ने ग्रेनेडियर रवि कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को रिसीव किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर ही शहीद के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

39 जीटीसी की तरफ से बताया गया कि रवि कुमार 17 अगस्त को आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए थे. रात भर उनका पार्थिव शरीर सेना मुख्यालय में ही रखा जाएगा. यहां से गुरुवार की सुबह मिर्जापुर ले जाया जाएगा. इसके बाद रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि देने के बाद गांव के पास ही गंगा किनारे अंतिम संस्कार होगा. रवि सिंह कश्मीर के बारामूला टेन सेक्टर के केरी पटन चौकी पोस्ट पर तैनात थे. आतंकियों से लोहा लेते हुए सोमवार को वह शहीद हो गए थे.

वाराणसी एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन के समीप लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ध्यानी, एसपीआरए एमपी सिंह, एसडीएम जयप्रकाश, सीओ बड़ागांव ज्ञान प्रकाश राय ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सेना के साथ ही पुलिस और सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी भी मौजूद रहे. गुरुवार को ग्रेनेडियर रवि कुमार का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details