वाराणसी : सेल्फी लेने के चक्कर में जानकी घाट पर पलटी नाव, 7 बचाए गए, 2 लापता - भेलूपुर थाना क्षेत्र मे नाव पलटी
18:49 December 06
जानकी घाट के समीप उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब सेल्फी लेने के चक्कर में नाव गंगा में पलट गई. नाव में सवार 9 लोगों में से 7 लोगों को बचा लिया गया. वहीं दो की तलाश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
वाराणसी :रविवार की शाम अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट की ओर जा रही नाव जानकी घाट के सामने पलट गई. शाम के समय लोग नाव पर सवार होकर घाट घूमने निकले थे. वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नाव पर कुल 9 लोग सवार थे. बचाव कार्य के लिए तत्परता दिखाते हुए आगे आए मल्लाहों ने कुल सात लोगों को बचा लिया. वहीं अन्य की तलाश अभी जारी है.
प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी अमित चौहान ने बताया कि शाम के समय लोग गंगा घाट घूमने के लिए आते हैं. इस दौरान अस्सी घाट से नाव पर कुल 9 लोग सवार होकर निकले थे. जब नाव जानकी घाट के समीप पहुंची, तब सेल्फी ले रहे लोगों के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह वह गंगा में पलट गई. मौके पर मल्लाहों की मदद से कुल 7 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन अभी भी दो लोगों की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई है. छानबीन चल रही है.