वाराणसीः पर्यटकों के लिए खुशखबरी. बनारस में अब ऑनलाइन नावों की बुकिंग शुरू हो गई है. पर्यटक सफर शुरू करने से पहले ही ऐप के जरिए बुकिंग करा सकते हैं. बनारस पहुंचने पर उन्हें बुक की गई नाव उपलब्ध हो जाएगी. नावी (NAAVI) ऐप के जरिए नावों की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है.
इस बारे में फाउंडर राकेश तिवारी ने बताया कि बुकिंग करने का तरीका आसान है. इसके लिए प्लेटस्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप में सभी तरह की जानकारी दी गई है. नाव में किस दिन कितने लोग सवारी करेंगे इसकी जानकारी ऐप में भरनी होगी. नोटिफिकेशन भेजे जाने पर कन्फर्मेशन भेजा जाएगा. इसके साथ ही नाव बुक हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नाव पर यात्रियों की सुरक्षा के सभी साजो-सामान उपलब्ध होंगे. लाइफ जैकेट, रस्सी, टॉर्च व टायर आदि नाव पर रहेंगे. दो लाख का दुर्घटना बीमा भी होगा. ऐप के जरिए पर्यटक ये जान सकेंगे कि उनकी नाव किस घाट पर मिलेगी. पिक प्वाइंट के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास 50 नावें हैं. ये सभी नावें यहीं के नाविकों की हैं.