उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Blue Moon 2023: ब्लू मून का पड़ेगा 12 राशियों पर असर, जानिए आपके लिए क्या होगा प्रभाव - ब्लू मून का राशियों पर असर

30 अगस्त यानी बुधवार को खगोलीय घटना के क्रम में सुपर ब्लू मून का नजारा आसमान में दिखाई देने जा रहा है.ज्योतिष दृष्टि से सुपर ब्लू मून का असर भी राशियों पर अलग-अलग हिसाब से पड़ेगा.

ब्लू मून का राशियों पर असर
ब्लू मून का राशियों पर असर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:59 PM IST

ब्लू मून का पड़ेगा 12 राशियों पर असर

वाराणसी:अगस्त के महीने में इस बार खगोलीय घटनाएं बहुतायत संख्या में हो रही हैं. आसमान में इन घटनाओं के होने पर एक तरफ जहां खगोल शास्त्री इस पर अपने हिसाब से रिसर्च कर रहे हैं. वहीं ज्योतिषीय दृष्टि से भी इनका महत्व बेहद खास माना जाता है. वहीं, 30 अगस्त यानी बुधवार को खगोलीय घटना के क्रम में सुपर ब्लू मून का नजारा आसमान में दिखाई देने जा रहा है. यानी एक ही माह में दो पूर्णिमा होने पर दूसरे फुल मून को ही ब्लू मून के नाम से जाना जाता है.इस ब्लू मून का जितना खगोलीय दृष्टि से महत्व है. उतना ही ज्योतिष या दृष्टि से भी महत्व है. इसलिए ज्योतिष दृष्टि से सुपर ब्लू मून का असर भी राशियों पर अलग-अलग हिसाब से पड़ेगा. डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री से जानते हैं ब्लू मून का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ब्लू मून ज्योतिषीय दृष्टि से ब्लू मून एक ही माह में दो पूर्णिमा पड़ने को लेकर माना जाता है. 30 अगस्त को ब्लू मून देखने से इसका राशियों पर अलग-अलग प्रभाव दिखाई देगा. जिसमें किसी को हानि तो किसी को लाभ होगा.

मेष: सप्ताह में व्यवहार कम लचीला रहेगा, फिर भी पुरानी प्रथाओं के बल पर परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा. फिर भी सामंजस्य बना रहेगा, स्वास्थ्य आज लगभग सामान्य रहेगा.

वृषभ: सप्ताह स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा, शारीरिक और मानसिक रूप में वृद्धि होगी, लेकिन आपके अनैतिक संबंधों में पड़ने की संभावना है या इनके कारण घर में कुछ हंगामा हो सकता है.

मिथुन:कार्य व्यवसाय से अचानक धन मिलने की संभावना है, लेकिन व्यवसाय पूरा होने के बाद ही व्यवसाय में धन लगाना होगा, परिवार के सदस्यों की जरूरतों को नजरअंदाज करने पर जिद्दी बहस होगी. भगवान शिव को दूर्वा अर्पित करें.

कर्क: मानसिकता वहीं रहेगी. घर के सदस्यों को खुश नहीं कर पाएंगे. आज शत्रु पक्ष, अपनों से विवाद कोर्ट केस तक पहुंच सकता है. आज लंबी यात्रा न करें, आर्थिक नुकसान होगा.

सिंह: बुद्धि होने पर भी अपनी बात मनवाने के लिए किसी पर अनैतिक दबाव डालेंगे. आज माता या किसी अन्य महिला के सहयोग से विशेष लाभ होने की संभावना है.

कन्या: शत्रु पीठ पीछे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे. यात्रा से लाभ होगा, पुराने जोड़ों के दर्द या गैस कब्ज से परेशानी होगी.

तुला:आपके घर की किसी महिला का व्यवहार आपको परेशानी में डालेगा, आपकी जिद के कारण वह स्वयं शारीरिक व मानसिक परेशानी झेलेगी, साथ ही आपको भी दूर भगा देगी. व्यावसायिक गतिविधियां आज सुस्त रहेंगी, धन की आमद के लिए किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी.

वृश्चिक:वाणी में कुशलता रहेगी, स्वभाव भी आज विनोदी रहेगा. आपको मनचाहा देशी-विदेशी मन मिलेगा या इन क्षेत्रों से लाभकारी समाचार मिलेंगे. परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा, भाइयों में आपसी स्नेह बढ़ेगा, लेकिन स्वार्थ की भावना भी रहेगी. मध्य तक कार्य व्यवसाय में उदासीनता रहेगी.

धनु: आपकी कोई भी बात बुरी लगेगी, पराक्रम भी आज कमजोर रहेगा, जल्दी निर्णय लेने में परेशानी होगी. अतीत में किया गया कोई गलत काम सामने आने पर माता या किसी नजदीकी व्यक्ति से कहा सुनी होने की संभावना है. बच्चों पर नजर रखें. अनैतिक कार्यों में पड़ने की आशंका है.

मकर:व्यापार में धन की आय, जो सामान्य से कम होगी, उधार लेने या अन्य खर्चों के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी. किसी न किसी रूप में लाभ होगा. प्रसंग बनेगा, हो सके तो आज न करें, लौटने में परेशानी होगी. आपसी समझ की कमी भी रहेगी, यह बनी रहेगी, अनैतिक कार्यों से बचें, अन्यथा बदले में भाई की अपेक्षा स्थान यात्रा में बाधा आएगी. लोगों की शांति के लिए काले कपड़े और उड़द का दान करें.

कुंभ:आनंददायक रहेगा घरेलू और व्यावसायिक उलझनों के बाद भी ये स्वयं भी खुश रहेंगे और साथ रहने वाले लोगों को भी खुश रखेंगे. आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा, संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति आपकी प्रशंसा अवश्य करेगा. कला संगीत में भी रुचि लेंगे, लेखन कार्य से जुड़े लोग कम समय में नई रचना रचने में सफल होंगे.

मीन:लापरवाह व्यवहार के कारण जातकों को शत्रुता प्राप्त होगी. अधिकांश समय अनुकूल रहेगा, छोटी-छोटी घरेलू बातें सुनने से तुरंत मन शांत हो जाएगा. आज लोग आपके चेहरे पर मीठा बोलेंगे, कारोबार में लाभ की प्रबल संभावना है, लेकिन किसी पर अनैतिक दबाव या काम न डालें.


यह भी पढ़ें: Super Blue Moon 2023 : आज अपने सामान्य आकार से काफी बड़ा दिखेगा चांद, चमक भी होगी तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details