वाराणसी: पूरे देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार को तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में L1 और L 2 (कोविड-19 ग्रसित गंभीर मरीज) के गंभीर मरीजों के लिए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नया ब्लॉक बनाया गया है. जिसमें तुरंत मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर कैलाश कुमार ने नोटिस जारी किया. वहीं, जारी नोटिस में उन्होंने बताया कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर L1 और L2 अस्पताल में रेफर होकर आने वाले पॉजिटिव मरीजों के लिए बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पांचवे माले पर परसेंट केयर सुविधा तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दिया गया है.