उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में शुरू हुआ कोविड के L1 और L2 मरीजों का ब्लॉक - Super Specialty Block of BHU

वैश्विक महामारी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार को तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में L1 और L 2 (कोविड-19 ग्रसित गंभीर मरीज) के गंभीर मरीजों के लिए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नया ब्लॉक बनाया गया है.

सर सुंदरलाल अस्पताल
सर सुंदरलाल अस्पताल

By

Published : Jan 5, 2022, 8:22 AM IST

वाराणसी: पूरे देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार को तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में L1 और L 2 (कोविड-19 ग्रसित गंभीर मरीज) के गंभीर मरीजों के लिए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नया ब्लॉक बनाया गया है. जिसमें तुरंत मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर कैलाश कुमार ने नोटिस जारी किया. वहीं, जारी नोटिस में उन्होंने बताया कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर L1 और L2 अस्पताल में रेफर होकर आने वाले पॉजिटिव मरीजों के लिए बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पांचवे माले पर परसेंट केयर सुविधा तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दिया गया है.

सर सुंदरलाल अस्पताल

इसे भी पढ़ें - ऐसे होगा पीएम मोदी का सपना पूरा, आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ के तहत स्वास्थ्य कर्मी करेंगे गांवों का दौरा

जिसके लिए बकायदा डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट भी लगाई गई है. इसकी जानकारी बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी ने दी. बता दें कि सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. क्योंकि यहां पर पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश तक के मरीज चिकित्सकीय परामर्श के लिए आते हैं. सामान्य दिनों में एक दिन की ओपीडी में लगभग 8000 लोग डॉक्टरों के परामर्श लेते हैं.

वैश्विक महामारी के दौर में सर सुंदरलाल अस्पताल के शताब्दी भवन L1 और L2 स्पेशल ब्लॉग बनाया गया है, जहां पर पूर्वांचल सहित आसपास के जिलों के मरीज आते हैं. एक बार फिर से इन्हें चालू करने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details