उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

साइबर कैफे में चल रहा था रेलवे टिकट का काला कारोबार, आरपीएफ ने संचालक को दबोचा

By

Published : May 17, 2023, 9:30 PM IST

वाराणसी आरपीएफ ने रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के पास से लाखों रुपये का सामान बरामद किया है.

साइबर कैफे की
साइबर कैफे की

वाराणसी:बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी बाजार में टिकट की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है. आरपीएफ ने बुधवार को इसका खुलासा कर दिया. आरपीएफ टीम ने एक साइबर कैफे में छापेमारी की. इस दौरान साइबर कैफे संचालक को 31 रेलवे ई-टिकट, कैश और लैपटॉप के साथ दबोच लिया. आरपीएफ आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी बाजार निवासी निवासी पंकज कुमार पटेल साइबर कैफे चलाते हैं. वह व्यक्तिगत ई-मेल आईडी का प्रयोग कर रेल टिकट निकालकर बेचते हैं. इस दौरान वह एक टिकट से 3 से 4 सौ रुपये अधिक लेते हैं. इस तरह उन्होंने 25 ई-मेल आईडी बना रखी है. इन सभी ई-मेल आईडी के माध्यम से वह टिकट की कालाबाजारी करते हैं. उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने छापेमारी में 77 हजार 529 रुपये के 31 रेलवे ई-टिकट, कैश, समेत 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, दो माउस, दो मोबाइल फोन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पंकज कुमार पटेल के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट बनारस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले की जांच उपनिरीक्षक जेपी यादव आरपीएफ द्वारा की जायेगी. वहीं, इस छापेमारी में आरपीएफ टीम में सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद, सब इंस्पेक्टर गुलाम वारिश सिद्दीकी, कांस्टेबल जनार्दन यादव, विनय निषाद, कमलेश पाण्डेय, विकास यादव, नरेंद्र देव सिंह शामिल थे.

यह भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने हैदराबाद से महराजगंज आए युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्रेम में पागल दो किशोर ने किशोरी के नाबालिग प्रेमी की कर दी थी हत्या, तालाब के किनारे मिला था शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details