वाराणसी:पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने वाराणसी में ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राण रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि कई आसामाजिक तत्व इस वैश्विक महामारी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य प्राण रक्षक दवाओं से संबंधित उपलब्धता हेतु विभिन्न मोबाइल नंबर व दूरभाष नंबर साझा कर रहे हैं. इन नंबरों को सही मानते हुए कई पीड़ित परिवार के सदस्य उनके द्वारा फैलाए गए भ्रम में पहुंचकर ठगी का शिकार हो सकते हैं. वाराणसी में आज ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया, जिसमें एक युवक 35,000 रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने का प्रयास फेसबुक पर पोस्ट करके कर रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल क्राइम ब्रांच द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर ने की अपील
पुलिस कमिश्नर ने अपील कि है कि कृपया सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एंड टि्वटर आदि में प्रकाशित इस प्रकार की भ्रामक खबरों से सावधान रहें. वाराणसी कमिश्नरेट सोशल मीडिया सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगातार ऐसे आसामाजिक तत्वों पर निगरानी कर रही है. पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.