उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्‍सीजन सिलेंडर या दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस को इस नंबर पर दें सूचना - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की सूचना ने पुलिस प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. इसी को लेकर पुलिस ने श‍िकायत के ल‍िए एक मोबाइल नंबर जारी क‍िया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 9:50 PM IST

वाराणसी:पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए. सतीश गणेश ने वाराणसी में ऑक्‍सीजन सिलेंडर और प्राण रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खि‍लाफ मुहि‍म छेड़ दी है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि कई आसामाजिक तत्व इस वैश्विक महामारी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य प्राण रक्षक दवाओं से संबंधित उपलब्धता हेतु विभिन्न मोबाइल नंबर व दूरभाष नंबर साझा कर रहे हैं. इन नंबरों को सही मानते हुए कई पीड़ित परिवार के सदस्य उनके द्वारा फैलाए गए भ्रम में पहुंचकर ठगी का शिकार हो सकते हैं. वाराणसी में आज ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया, जिसमें एक युवक 35,000 रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने का प्रयास फेसबुक पर पोस्ट करके कर रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल क्राइम ब्रांच द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस कमिश्नर ने की अपील
पुलिस कमिश्नर ने अपील कि है कि कृपया सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एंड टि्वटर आदि में प्रकाशित इस प्रकार की भ्रामक खबरों से सावधान रहें. वाराणसी कमिश्नरेट सोशल मीडिया सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगातार ऐसे आसामाजिक तत्वों पर निगरानी कर रही है. पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-'सांसें' लेकर वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

व्हाट्सएप नंबर पर दें जानकारी
उन्होंने वाराणसी की जनता से अपील की है कि यदि आपको ऑक्सीजन सिलेंडर एवं प्राण रक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित कोई भी गोपनीय सूचना देनी हो या शिकायत दर्ज करानी है, तो व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा. इन आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जिनका व्हाट्सएप नंबर यह 94544 05426 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details