वाराणसी : जिले में शुक्रवार को लोगों ने हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों की बात नहीं सुनी गई, तो उन्होंने पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय जाकर आपबीती सुनाई. दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मरीजों का सही से इलाज न होने के कारण मरीजों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के मरीजों से इलाज के लिए पैसे लिए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ब्लैक फंगस के मरीजों को फ्री में मिलने वाली दवाई और जांच का पैसा लिया जा रहा है. इसी बात से नाराज मरीजों के परिजनों ने आज सीएमओ कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रही श्वेता केसरी ने बताया 3 महीने से उनका मरीज ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती है. श्वेता का कहना है कि 25 अगस्त से अस्पताल में कोई भी दवाई मुफ्त में नहीं मिल रही है. इसके अलावा जांच का भी पैसा लिया जा रहा है. यदि मरीज को समय से दवाई नहीं मिलती है, तो उसकी दिक्कत बढ़ जाती है. श्वेता केसरी ने बताया कि फ्री में दवाई न मिलने के संबंध में उन्होंने बीएचयू प्रशासन से बात की है. बीएचयू प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से अस्पताल को दवा और इंजेक्शन नहीं मिल रहा है.