वाराणसीःबनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में 4 छात्रों के निलंबन के विरोध में बुधवार को काला दिवस मनाया जा रहा है. इस काले दिवस का आह्वान एक छात्र संगठन ने किया है, जिसके लिए बकायदा दो दिनों तक हजारों पर्चियां भी बांटी गई हैं. बीते दो दिन पहले एक पर्चा छपवाकर छात्रों के एक गुट ने 21 दिसंबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया था. इसके बाद आज तय तारीख पर छात्र संगठन के लोगों ने अपने हाथों पर कालापट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी काला पट्टी बांधकर इस विरोध में शामिल किया.
विश्वविद्यालय में छात्र मना रहे काला दिवस
निलंबित छात्रों के गुट ने बुधवार को विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर एकत्रित होकर सबसे पहले जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पूरे परिसर में घूम-घूमकर विरोध किया. छात्रों का आरोप है कि, विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनको निलंबित किया गया है. इस निलंबन के विरोध में वह काला दिवस मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि, हम छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में उमंग फार्मेसी (Umang Pharmacy at Sir Sunderlal Hospital) में घोटाले का आरोप लगाया गया है, जिसको लेकर शिकायत की गई थी. इसी शिकायत के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चार छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है.