वाराणसी: भारतीय जनता युवा मोर्चा, वाराणसी के जिलाध्यक्ष शराब तस्करी में लिप्त पाए गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद पार्टी ने जिलाध्यक्ष के पद से उन्हें हटा दिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब चौबेपुर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता के भाई संतोष गुप्ता सहित एक अन्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके बाद जिले के बड़े बीजेपी नेताओं ने दोनों शराब तस्कर भाइयों को बचाने के लिए बहुत दबाव डाला, लेकिन पुलिस ने मामला उजागर होने के बाद केस दर्ज कर लिया.
26 अप्रैल की शाम चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले संदहा रिंग रोड तिराहे के पास पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे. उस दौरान गाजीपुर की तरफ से एक मारुति 800 कार आती नजर आई. पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया तो कार कुछ दूर आगे जाकर रिंग रोड से सर्विस रोड पर उतर गई. कार के रुकते ही एक व्यक्ति भाग निकला. पुलिस ने कार सवार अरूण पाल उर्फ बबलू पाल और संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि भागने वाला शराब तस्कर अरविंद पांडेय है.