उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दीपावली पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के लिए की लंबी उम्र की कामना - दिवाली

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूजा-आराधना की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की.

पीएम की लंबी उम्र की कामना की.

By

Published : Oct 27, 2019, 10:54 AM IST

वाराणसी:दीपावली के अवसर पर लोग अपने घर को साफ-सुथरा कर मां लक्ष्मी की पूजा अराधना करते हैं. ऐसे में आज दीपावली और हनुमान जयंती के अवसर पर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने महानगर अध्यक्ष के अगुवाई में संकट मोचन मंदिर पहुंचकर संकट मोचन बाबा से काशी के जन-जन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

पीएम की लंबी उम्र की कामना की.

वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में आज सुबह से ही भक्त बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने और देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस के सांसद उसका नेतृत्व करें. इस कामना के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दर्शन पूजन किया. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के स्वस्थ और निरोगी होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें-दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने पीएम मोदी की खुशहाली की कामना करते हुए जन-जन के खुशहाल होने की भी कामना की. इस दौरान उन्होंने संकट मोचन दरबार में मत्था टेका और बाबा से गुहार लगाई कि काशी और देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर होते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details