उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का बाहुबली पोस्टर किया जारी

एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को बाहुबली के रुप में दिखाते हुए कई पोस्टर जारी किए हैं.

पीएम मोदी का बाहुबली पोस्टर लिए बाजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : Mar 8, 2019, 4:15 AM IST

वाराणसी : पीएम मोदी 8 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे. एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी पहली बार बनारस आ रहे हैं और उनके आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता में खासा उत्साह है. इसको लेकरप्रधानमंत्री को बाहुबली के रूप में दिखाते हुए पोस्टर भी जारी किया गया है.इस पोस्टर में पीएम मोदी बाहुबली के अवतार में शिवलिंग को लेकर चल रहे हैं.

पीएम मोदी का बाहुबली पोस्टर लिए बाजेपी कार्यकर्ता.


पीएम मोदी का पोस्टर लिए बीजेपी कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ने बताया कि काशीवासियों की ओर से वह अपने प्रधानमंत्री जी का वंदन अभिनन्दन करते हैं क्योंकि एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए काशी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, उससे पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी को काशी की धरती से बाहुबली का खिताब देते हैं.


अनूप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. इससे पहले की सरकारों ने आतंकवाद पर सिर्फ कड़ी निंदा का कार्य किया है, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री ने एयर स्ट्राइक और इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक करके भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया है, इसके लिए हम उनका वंदन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details