वाराणसी: भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन देकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा. उनका कहना था कि सपा सहित कांग्रेसी, मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में बेरोजगार नौजवानों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कोरोना काल में वे सामाजिक दूरी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर उन्हें अपने स्वार्थ के लिए उकसा कर सड़कों पर उतारकर सामाजिक दूरी नियम का उल्लंघन किया जा रहा है.
अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ता सपा कार्यकर्ताओं के सामाजिक दूरी नियम का उल्लंघन करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज कराने एसएसपी दफ्तर पहुंच गए. यहां उन्होंने ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की मांग की.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने मुखिया के इशारे पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं और भीड़ लगाकर चट्टी-चौराहों पर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम उसकी निंदा करते हैं, जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हो रही है.
भाजपा युवा नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि नौजवानों पर होती राजनीति को गरमाने के लिए समाजवादी पार्टी ने इस तरह का कार्य पूरे देश में कराया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह चुनावी स्टंट है और आगामी चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी इस तरह का कार्य कर रही है. समाजवादी पार्टी का एजेंडा कभी नौजवान था ही नहीं. फिलहाल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आमने-सामने दिखाई पड़ रहे हैं.