उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन का जश्न, काशी में काटा गया 69 किलो का लड्डू केक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन पर रक्त शिविर का आयोजन किया गया और 69 किलो का लड्डू केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.

ईएसआई हॉस्पिटल में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन.

By

Published : Sep 17, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 2:32 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी धूमधाम के साथ मना रही है. देश भर में रक्तदान शिविर के साथ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लोग अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. इस क्रम में आज उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह के तीसरे दिन रक्तदान महाकुंभ का आयोजन किया गया.

ईएसआई हॉस्पिटल में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन.

इसके तहत 550 लोगों के रक्तदान के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करते हुए 555 लोगों के रक्तदान कराए जाने की बात भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कह रहे हैं. वहीं इस रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही 69 किलो के लड्डू का केक काटकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को अलग अंदाज में मनाने की कोशिश की है.

  • ईएसआई हॉस्पिटल कैंपस में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन उत्सव को मनाया जा रहा है.
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.
  • पीएम के जन्मदिन पर आज महाकुंभ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
  • इसकी शुरुआत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने की.
  • इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल भी मौजूद रहे.
  • लोगों ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया.


प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा अपने जीवन को सेवा के रूप में समर्पित किया है. पीएम बनने के बाद भी वह लगातार पब्लिक की सेवा कर रहे हैं. सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि रक्त सभी के लिए जरूरी है. अगर मौके पर रक्त मिल जाए तो किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसी बात को ध्यान में रखकर आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त को इकट्ठा किया जा रहा है.
आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

Last Updated : Sep 17, 2019, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details