उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की बेशर्मी : देश मना रहा पर्रिकर का शोक, कार्यकर्ता होली के जश्न में डूबे

देश की राजनीति में कई मौके ऐसे आए हैं जब सत्ता और विपक्ष साथ खड़े हुए हैं, लेकिन वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बेशर्मी सामने आई. यहां एक ओर जहां गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ता होली का जश्न मनाते हुए विपक्ष पर हमला बोल रहे थे.

up bjp

By

Published : Mar 18, 2019, 2:13 PM IST

वाराणसी : एक ओर जहां पूरा देश गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक में डूबा है. वहीं जनपद में बीजेपी कार्यकर्ता होली का जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता इस महौल में भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाथों में रंग गुलाल के साथ एयर स्ट्राइक का कट आउट लेकर सभी विपक्ष पर हमला बोलने में लगे हैं.

होली का जश्न मनाते कार्यकर्ता.


बनारस की होली अपने आप में खास होती हैं, लेकिन एक दिन पहले ही हुए मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते देशभर में शोक की लहर है. सरकार ने राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर रखा है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के लोग अपनी ही पार्टी की फजीहत कराने में लगे हैं.


सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और लड़ाकू विमानों का फोटो लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर होली का जश्न मनाया. बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब गीत गाते हुए विपक्ष पर कार्यकर्ता हमला बोलने लगे.


कार्यकर्ताओं ने होली का गीत गाया गया, जिसमें ममता, मायावती, अखिलेश और केजरीवाल की खांसी तक का जिक्र किया गया. बीजेपी कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ने बताया होली के गीतों के माध्यम से देश के सैनिकों को याद किया गया है. उन्होंने बताया कि वह गठबंधन पर व्यंग्य के माध्यम से निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details