उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 56 किलो का केक काट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कैंट विधानसभा अंतर्गत रामनगर क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से जश्न मनाया.  पीएम नरेंद्र मोदी को जीत का हीरो बताते हुए 56 किलो का केक काटकर जश्न मनाया.

56 किलो का केक काट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

By

Published : May 25, 2019, 11:16 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए खुद को रोक नहीं पा रहे है. बीजेपी की प्रंचड जीत के बाद से नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

56 किलो का केक काट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मनाया जश्न

इसी क्रम में रामनगर स्थित एक निजी स्कूल में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता जय के नारे लगाए. 56 किलो के केक पर नमो नमो नरेंद्र मोदी काशी लिखा हुआ था और पूरे केक को कमल के फूल की तरह बनाया गया था.

वाराणसी के पांच विधानसभाओं में कैंट विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर से और मोदी को सबसे ज्यादा वोट कैंट विधानसभा से मिले है. बीजेपी नेताओं ने रामनगर की जनता और कैंट विधानसभा जनता को भी धन्यवाद किया.


जिस तरह मोदी जी ने 300 का आंकड़ा पार करते हुए अपने 56 इंच सीने का दम देश ही नहीं विदेश को भी दिखा दिया और विपक्ष को पूरी तरह परास्त कर दिया. ऐसे में शनिवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता और देश की इस ऐतिहासिक जीत के लिए 56 किलो का केक काट कर जश्न मनाया. वाराणसी के सांसद और देश के होने वाले प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया है और खुशियां बांटी.

हंसराज विश्वकर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details