वाराणसी: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अपशब्द बोले जाने पर महिलाओं ने रोष व्यक्त किया. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मंगलवार को सिगरा थाने में तहरीर दी. इस दौरान रचना अग्रवाल ने कहा कि एक महिला के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल करना बेहद निराशाजनक है. संजय राउत को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
वाराणसी: कंगना के खिलाफ अपशब्द बोले जाने से महिलाएं नाराज, संजय राउत के खिलाफ दर्ज कराई FIR - वाराणसी समाचार
अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अपशब्द बोले जाने पर उत्तर प्रदेश में वाराणसी की महिलाओं में भी गुस्सा है. बीजेपी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
'महिलाओं का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त'
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल ने कहा कि देश की बेटियों के खिलाफ अपशब्द बोलना बहुत ही बहुत ही गलत है. यह दंडनीय अपराध है, किसी प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए ऐसा करना बहुत ही गलत है, जिसे हम सब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सांसद संजय राउत के खिलाफ एफआईआर
जिले की महिलाओं का मानना है पहले तो प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो महिलाओं को अपशब्द बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए कि किसी भी महिला को अपशब्द बोलना कितना गलत है. हमने शिवसेना सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.