उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में चला योगी का 'बुलडोजर', विपक्ष हुआ जमींदोज, टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

वाराणसी नगर निगम में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. 25 साल से भाजपा मेयर की कुर्सी पर तो काबिज थी, लेकिन बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाती थी.

काशी में मिनी सदन में चला योगी का बुल्डोजर
काशी में मिनी सदन में चला योगी का बुल्डोजर

By

Published : May 13, 2023, 10:41 PM IST

काशी में मिनी सदन में चला योगी का बुल्डोजर, बीजेपी को मिला बहुमत

वाराणसी: नगर निगम के मिनी सदन में इस बार सीएम योगी का बुलडोजर चल चुका है और विपक्ष पूरी तरीके से जमींदोज हो गई है. इस चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड बना लिया है. 25 साल से भाजपा मेयर की कुर्सी पर तो काबिज थी, लेकिन मिनी सदन में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पा रही थी. यूं कहें कि 1995 से आज तक भाजपा मिनी सदन में बहुमत का आंकड़ा नहीं ला सकी थी. मगर 13 मई को आए नतीजों ने सारे सूखे को खत्म कर दिया है. भाजपा ने इतिहास रचते हुए मिनी सदन में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

वाराणसी की मेयर सीट दो तरीके से बहुत अहम मानी जा रही थी. सबसे पहले तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है और दूसरा यहां पर लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. ऐसे में भाजपा को इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना था. इसके साथ ही एक सूखा भाजपा के साथ और चला आ रहा था. वो है मिनी सदन में बहुमत का आंकड़ा न होना. भाजपा मेयर तो अपना बैठा रही थी, लेकिन संख्या में कम ही थी.

मिनी सदन में भाजपा के सदस्यों की संख्या 63 हुई:इस बार के चुनाव को सीएम योगी खुद मॉनिटर कर रहे थे. ऐसा खुद उन्होंने अपने भाषणों में कहा. शायद उसी का नतीजा रहा कि निगम में जहां तक काम नहीं पहुंचा था, वहां पर काम हुए. इसके साथ ही गलियों तक विकास पहुंचा. आज आए चुनाव परिणाम में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मिनी सदन में भाजपा की संख्या 63 हो गई है, जबकि बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा पैमाना है. वहीं, कांग्रेस 8, सपा 13 और निर्दलीय की संख्या 15 है. बीएसपी और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला.

भाजपा ने काम के दम पर पार किया बहुमत का आंकड़ा:राजनीतिक विश्लेषक रत्नेश राय ने का कहना है कि अभी तक भाजपा मिनी सदन में 40 के अंदर सिमट जाती थी. बहुमत का आंकड़ा 46 के आसपास का है. बहुमत में न आने का कारण था कि गलियों में काम नहीं हो पा रहे थे. इस बार भी ये चुनाव भाजपा के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था. सपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी चुनौती दी, इसमें कोई संदेह नहीं है. योगी सरकार के काम का प्रभाव रहा कि इस बार भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है.

भाजपा को मिला उसके काम का परिणाम:सपा और कांग्रेस निकाय चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती देती आ रही थी. यही वजह है कि मिनी सदन में भाजपा की संख्या जरूर रही, लेकिन बहुमत में भाजपा नहीं सकी. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 2014 और 2017 में डबल इंजन की सरकार बनी. उसके बाद वाराणसी के वार्डों में लगातार विकास के काम हुए. इस बार ये उम्मीद जताई जा रही थी कि बहुमत का आंकड़ा बीजेपी जरूर छुएगी. आज आए परिणाम ने ये साबित कर दिया कि भाजपा को काम का परिणाम मिला है.

वाराणसी में कुल 100 वार्ड में हुए थे निकाय चुनाव:इस बार वाराणसी में नगर निगम में लड़ाई टक्कर की मानी जा रही थी. निगम के 90 वार्ड थे. इस बार 10 वार्डों की संख्या बढ़ाई गई थी. 4 मई को कुल 100 वार्डों में निकाय चुनाव हुए थे. नगर निगम चुनाव में 16,07,905 मतदाताओं में से 6,49,915 मतदाताओं ने वोट डाला था, जो सिर्फ 40.42 प्रतिशत था. वहीं, गंगापुर नगर पंचायत में 6,728 वोटों में से 5,284 मत पड़े थे. यहां का प्रतिशत 78.54 था. बीजेपी को ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए मिनी सदन में बहुमत रखना जरूरी था.

काशी में सीएम योगी की मेहनत लाई रंग:वाराणसी में अगर 25 साल का मिनी सदन का सूखा खत्म हुआ है तो इसका क्रेडिट सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जाता है. सीएम योगी ने अपने पहले कार्यकाल से ही वाराणसी के विकास काम का पूरा ध्यान रखा. उन्होंने अपने 6 साल के कार्यकाल में कुल 150 से भी अधिक दौरे सिर्फ वाराणसी में किए. इस दौरान योजनाओं, परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान दिया गया. साथ ही जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की भी कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details