उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इंडिया गठबंधन पर बोलीं- जनता इन्हें कई बार नकार चुकी है - एनडीए गठबंधन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2024 में (Lok Sabha Election 2024) हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी को जनता का अपार आशीर्वाद मिलेगा. उत्तर प्रदेश की जनता के मन में क्या है, वह परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:53 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीडिया से हुई रुबरु

वाराणसी: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेलवाराणसी पहुंचीं.केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में I.N.D.I.A गठबंधन पर कहा कि इसमें जितने भी दल हैं, उन्हें जनता पिछले कई चुनावों से नकारती आई है. ये सत्ता से बेदखल हैं, इसलिए बहुत ही निराश हैं. इनके लिए सर्वाइवल का प्रश्न खड़ा हो गया है. यह किसी तरह से प्रयास कर रहे हैं कि इनकी खोई हुई राजनीतिक जमीन किसी तरह इन्हें वापस मिल जाए.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के संगठन को दुरुस्त करने के लिए हमने वाराणसी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. जिसमें हमारे राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमे संगठन से जुड़े हुए अलग विषयों पर कई तकनीकी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. हम चन्द्रयान लेकर चांद पर पहुंच गए. आज हम अपने सोलर मिशन का शुभारंभ कर रहे हैं. एक नए किस्म का भारत जो देश के 142 करोड़ देशवासियों के सामने आया है. उससे हम बहुत ही ज्यादा प्रेरित हैं. उनके नेतृत्व में देशवासियों का विश्वास बढ़ा है. वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है. सही समय आने पर हमारे सहयोगी दल के नेतृत्व में बातचीत हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल पिछले चार चुनाव से साथ है. हम आगे भी साथ रहेंगे. इसमें कहीं कोई समस्या नही है.

इसे भी पढ़े-सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मिर्जापुर को किया जाएगा सूखाग्रस्त घोषितः अनुप्रिया पटेल


कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है.लड़ना भी चाहिए.उत्तर प्रदेश की जनता के मन मे क्या है वो EVM के बटन के जब परिणाम आएंगे तो वह पता चल जाएगा.अभी तो हमने ओपिनियन पोल्स देखें ,कितने सर्वे हो रहे है. जनता का मूड क्या है ये हमारे इंडिया गठबंधन के साथियों को भी मालूम है.देश की जनता को भी मालूम है.एनडीए वालों को भी मालूम है.हमें सिर्फ जनता के सेवक के रूप में कार्य करते रहना है.2024 में हमें पूरा विश्वास है कि जनता का अपार आशीर्वाद मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के घोसी में उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारे एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रहे है और भारी अंतर से इस सीट पर विजय प्राप्त करके आएंगे.वहीं अखिलेश यादव के जीत के दावों पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जीत के दावे लगातार कई चुनाव से करते आ रहे है.पिछले चार चुनाव में देखिए उन्होंने यही दावें किये है और हर चुनाव के परिणाम में जनता ने उनके दावों की पोल खोल के रख दी है.

यह भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पीएम मोदी का रास्ता रोकने के लिए एकजुट हुए दंगेबाज और दगाबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details