वाराणसीःआगामी शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर वाराणसी पहुंचे भाजपा के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने बैठक कर चुनावों की चर्चा की. वहीं दूसरी ओर बनारसी चाय की अड़ी पर मंत्रियों संग आनंद लिया. बनारसी अंदाज में चाय की चुस्की लेते हुए प्रदेश प्रभारी ने कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर, स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और भाजपा महमनगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के साथ जनपद में होने वाले शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव पर रणनीति बनाई.
बिहार चुनाव के बाद यूपी को साधने की तैयारी
हाल ही में बिहार चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा यूपी को साधने की तैयारी में जुट गयी है. राधामोहन सिंह ने प्रभार संभालते ही पीएम के संसदीय क्षेत्र से रण का बिगुल फूंका. यूपी में आगामी उपचुनावों की लेकर वाराणसी में मंत्रियों का जमावड़ा दिखने लगा है.
भाजपा प्रदेश प्रभारी के साथ बनारस में लगी मंत्रियों की अड़ी
आगामी शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर वाराणसी पहुंचे भाजपा के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने बनारसी चाय की अड़ी पर मंत्रियों संग आनंद लिया. वहीं राधामोहन सिंह ने काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन किया.
बनारस में मंत्रियों के साथ चाय की चुस्की लेते भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह.
कालभैरव का आशीर्वाद लेने के बाद लड़ी चाय की चुस्कियां
भाजपा नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन किया. इसके बाद क्षेत्र के ही एक चाय दुकान पर मंत्रियों ने अपनी अड़ी जमायी. चाय की चुस्की के साथ मंत्रियों ने 2021 में होने वाले चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की.