वाराणसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए उनके परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इस समय घरों में छिपा हुआ है. वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
स्वतंत्र देव सिंह पद्म विभूषम छन्नूलाल मिश्र के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने निजी हॉस्पिटल में मृत बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की मौत की जांच के विषय में जानकारी ली. उन्होंने पंडित छन्नूलाल मिश्र को जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. पद्मभूषण छन्नूलाल की छोटी बेटी संगीता मिश्र ने बताया कि स्वतंत्र देव जी ने पिता जी से कुशलक्षेम जाना और जांच रिपोर्ट पर वार्ता की. उन्होंने हमको आश्वस्त किया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हमारे पास जितने भी प्रूफ थे सभी उनको दे दिए हैं.