वाराणसी: प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना और वह कर रहे हैं. जिस तरह से राम मंदिर के निर्माण की बात है तो पूरे देश को एक साथ आना चाहिए. सभी पार्टी, सभी धर्म और दल के लोग एक साथ आएं और इस काम को आगे बढ़ाएं.
रामतीर्थ ट्रस्ट को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंदिर के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को पीएम मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए. मंदिर के मुद्दे को राजनीतिक क्षेत्र में नहीं ले जाना चाहिए और न ही राजनीति करना चाहिए. किसी भी निर्णय को लेने के लिए पीएम चुनाव का इंतजार नहीं करते हैं.