उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, 'सभी दलों को पीएम के साथ होना चाहिए खड़ा' - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी दलों को पीएम मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए. पूरे देश को एक साथ आना चाहिए.

ETV BHARAT
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

By

Published : Feb 6, 2020, 5:07 PM IST

वाराणसी: प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना और वह कर रहे हैं. जिस तरह से राम मंदिर के निर्माण की बात है तो पूरे देश को एक साथ आना चाहिए. सभी पार्टी, सभी धर्म और दल के लोग एक साथ आएं और इस काम को आगे बढ़ाएं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

रामतीर्थ ट्रस्ट को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंदिर के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को पीएम मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए. मंदिर के मुद्दे को राजनीतिक क्षेत्र में नहीं ले जाना चाहिए और न ही राजनीति करना चाहिए. किसी भी निर्णय को लेने के लिए पीएम चुनाव का इंतजार नहीं करते हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश प्रदेश में ढेरों बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन हुए मगर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई. न ही कोई लूट हुई और न ही कोई डकैती जैसी घटना हो सकी.

उत्तर प्रदेश में कानून का राज हुआ है. आपने प्रदेश में कई दलों को देखा है. सपा और बसपा को देखा है. अखिलेश की लोकप्रियता की वजह से कभी सरकार नहीं आई. इन पार्टियों का एजेंडा जातिवाद और गुंडा वाद है.
-स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details