उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, माफिया और माफियातंत्र सपा सरकार के संरक्षण में ही खड़े हुए - यूपी में माफिया

वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने माफिया और माफियातंत्र पर निशाना साधा. उन्होंने इसके पीछे सपा की पिछली सरकार का संरक्षण बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 9:08 PM IST

वाराणसी: मिर्जापुर दौरे के बाद शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश में माफिया और माफियातंत्र सपा सरकार के संरक्षण में ही खड़े हुए. बीजेपी अपराध और अपराधियों के खिलाफ रही है. अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बन सके.

वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ये कहा.

उन्होंने अपने पार्टी के कार्यक्रम अभियानों की चर्चा की. साथ ही लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर चर्चा की. कहा कि कल अनूसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है. आगामी कार्यक्रम अभियानों की दृष्टि से अनूसूचित मोर्चे की भूमिका क्या हो सकती है इसे लेकर चर्चा की जाएगी.

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा संविधान में जो प्रदत्त व्यवस्था है, आरक्षण को लेकर हम उसके साथ है.नगर निकाय चुनाव में भी एक समय सीमा के अंदर आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी है. कहा कि संभवता जैसी जानकारी लग रही है आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. सरकार आरक्षण की व्यवस्था करके और आगे आयोग को अपनी अधिसूचना जारी करनी है.

चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रयागराज घटना को लेकर कहा कि कोई भी अपराधी है जिसने अपराध किया है उस पर कानून कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बन सके.इस तरह की घटना होना सभ्य समाज के खिलाफ है. हम लोग और हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये माफिया और माफ़ियातंत्र समाजवादी पार्टी की सरकार के समय ही खड़े हुए है.

वहीं, मनीष सिसोदिया पर ईडी की कार्यवाई को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रही है. उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल में मसाज करा रहे थे. निश्चित रूप से हमें जनता ने जनादेश दिया है. भ्रष्ट्राचार, माफियातंत्र, बईमानी के खिलाफ हम लोग दृढ़ता के साथ खड़े हैं.

वहीं समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव में तैयारी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि चार चुनाव सपा लड़ चुकी है. वर्ष 2014, 2017, 2019 और 2022 में जनता ने सपा को बड़ी पराजय दी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं और जनता के विश्वास की बदौलत हम नौ साल के काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे. जनता एक बार फिर भाजपा को सरकार बनाने का मौका देगी.


ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed के वफादार कुत्ते ने भूख-प्यास से ताेड़ा दम, मुलायम सिंह यादव ने मिलाया था हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details