उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने शुरू की त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियां

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बार राजनीतिक दलों का चुनाव में उतरने से यह और दिलचस्प हो गया है. भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दी है. पार्टी के लोकल नेता और कार्यकर्ता बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं.

बीजेपी ने शुरू की त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियां
बीजेपी ने शुरू की त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियां

By

Published : Feb 13, 2021, 11:02 AM IST

वाराणसीः आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने पंचायत चुनावों को लेकर खास तैयारियां की है. ग्राम पंचायतों पर बीजेपी की खुली बैठक करने का एलान है. पार्टी के पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर ग्राम सम्पर्क अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. समाज के प्रत्येक वर्ग से सम्पर्क साधने के लिए संगठन ने व्यापक योजना बनाने पर विशेष जोर दिया है. संगठन के द्वारा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को साझा करने निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ग्रामीणों की आशंकाओं का निवारण करने की हिदायत दी गयी.

पदाधिकारियों ने दी जानकरी

काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि 23 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक ग्राम चौपाल व संपर्क अभियान की शुरुआत होने जा रही है. काशी क्षेत्र के 16 जिलों के 337 मंडल पर बैठकें सम्पन्न की जा चुकी हैं जो 28 जनवरी से 3 फरवरी तक चली थी. उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर अब खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा. इन बैठकों में मंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों और सभी सेक्टर प्रभारी एवं ब्लॉक संयोजक भाग लेंगे.

बैठक में ग्रामीण होंगे शामिल

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली बैठकों में कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने का मौका मिला था. खुली बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठकों में ग्रामीणों की आशंकाओं को सुलझाने और उन्हें समुचित सम्मान देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इन बैठकों में भाजपा के काशी क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details