उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, तैयारियां शुरू - वाराणसी पंचायत चुनाव

वाराणसी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. इस क्रम में शुक्रवार को वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई.

पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक

By

Published : Apr 11, 2021, 7:20 AM IST

वाराणसी:पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. अलग-अलग फेज में होने वाले चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. इस क्रम में शुक्रवार को वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. इसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि यह चुनाव सेमीफाइनल के रूप में देखा जाए और किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए.

यह भी पढ़ें:वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना

पार्टी उठाएगी बड़ा कदम

बैठक में कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बागी होने के बाद अलग नामांकन कर दिया है. बैठक में ऐसे बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है. भवानी सिंह का कहना है कि यह तो सही है कि तैयारियों के बाद टिकट नहीं मिलने से निराशा होती है, लेकिन ऐसे मामलों में पार्टी से विपरीत जाकर कार्य नहीं करना चाहिए.

'सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं'

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे. उन्होंने पहली बार प्रदेश में पंचायत चुनाव को विकास के एजेंडे पर रखते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों को जन-जन तक पहुंचा कर बीजेपी को मजबूत करने की बात कही है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details