उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, काशी में समीक्षा बैठक - radha mohan Singh in varanasi

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों के बारे में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का परचम लहरा रहा है, जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

radhamohan singh in varanasi
MLC चुनाव की तैयारियों में बीजेपी

By

Published : Nov 20, 2020, 1:35 PM IST

वाराणसीःउत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर राधामोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों के बारे में जायजा लिया.

राधामोहन सिंह ने की पीएम की तारीफ

एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर वाराणसी पहुंचे राधामोहन सिंह ने वाराणसी में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में विकास का परचम लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में विकास कार्य हो रहे हैं, उसका सबसे ज्यादा श्रेय पीएम मोदी को जाता है.

'संगठन मजबूत होने पर बढ़ते हैं विरोधी'

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राधामोहन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जातिवाद और संप्रदायवाद का खोखला नारा लगाते हैं. जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया है. साल 2022 विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव के सपा के साथ जाने पर राधामोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए जितना भी विरोधी प्रयास करते हैं, बीजेपी उतना ही आगे बढ़ रही है. राधामोहन सिंह ने कहा कि जो संगठन जितना ताकतवर होता है, उसके दुश्मन भी ज्यादा बढ़ते हैं.

घायल बीजेपी नेता से मिलने पहुंचे राधामोहन सिंह

वाराणसी में बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. बैठक के बाद राधामोहन सिंह सड़क हादसे में घायल काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने महेश चंद्र श्रीवास्तव से मिलकर कुशल क्षेम जाना और आगामी चुनाव पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details