उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएए के समर्थन में बीजेपी की रैली में पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं और पुरुष - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में बीजेपी द्वारा नागरिगता संशोधन कानून के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. मुस्लिम महिला और पुरुष भी इस कानून के समर्थन में जनसभा में शामिल हुए.

etv bharat
सीएए का समर्थन

By

Published : Jan 18, 2020, 7:07 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में सीएए के समर्थन में मुस्लिम पुरुष और महिलाएं भी पहुंचीं. जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, सभी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला.

वाराणसी में सीएए के समर्थन में जनसभा.

सीएए के समर्थन में जनसभा

  • शनिवार को संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में बीजेपी द्वारा सीएए के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी.
  • इस जनसभा में सीएए के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं के साथ मुस्लिम पुरुष भी काफी संख्या में पहुंचे.
  • मुस्लिम समर्थक शकील अहमद ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
  • नागरिकता संशोधन कानून के भी समर्थन की बात कही.

मोदी सरकार ने मुस्लिमों को बहुत कुछ दिया
मुस्लिम महिला हुस्ना बानो का कहना था कि हम मोदी सरकार के समर्थन में हैं. हम नागरिकता संशोधन कानून के भी समर्थन में हैं. मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को बहुत कुछ दिया है. लोग सिर्फ भ्रम पैदा करके और लोगों को भड़का कर इस तरह की चीजें करवा रहे हैं. दिल्ली में जिस तरह से मुस्लिम महिलाएं विरोध प्रदर्शन में बैठी हुई है, वह गलत है.

इसे भी पढ़ें -शामली: सीएए के समर्थन में भाजपाइयोंं ने बनाई मानव श्रृंखला

नागरिकता देने का है कानून
जनसभा में आए शकील अहमद का कहना था कि विपक्ष सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करके हम लोगों को गुमराह कर रहा है. हम लोग अगर पढ़े-लिखे और समझदार हैं, तो यह समझना चाहिए कि यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का है. इसलिए हम सभी इसके समर्थन और इस जनसभा में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details