उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीजेपी ने आयोजित की विजय संकल्प रैली, केशव मौर्य दिखाएंगे हरी झंडी - सीएम योगी

वाराणसी में बीजेपी विजय संकल्प बाइक रैली आयोजित कर रही है. इस रैली में बीजेपी के हजारों समर्थक शामिल होंगे. वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक.

By

Published : Mar 2, 2019, 3:12 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली जा रहीहै. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे. वहीं इस मौके पर एक अलग नजारा देखने को मिला जब संकल्प रैली में शामिल होने के लिए आए सभी कार्यकर्ताओं को पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर बुलाया गया.

विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक.


वहीं रैली में उमड़ी भीड़ की पड़ताल करने पर पता चला कि यह भीड़ कार्यकर्ताओं के लिए फ्री में दिए जा रहे पेट्रोल की वजह से है. आलम यह था कि इस रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए पेट्रोल लेने वालों की भीड़ में कई स्कूली बच्चे अपनी यूनिफॉर्म में ही पहुंच रहे थे.

हालांकि जब इस बारे में बीजेपी नेताओं से बात की गई तो वह पहले तो इस बात से मुकर गए कि पार्टी की तरफ से तेल दिया जा रहा है, लेकिन पार्षद ने बताया कि मंडल अध्यक्ष स्तर पर सभी को पार्टी की तरफ से यह जिम्मेदारी दी गई है कि जो लोग रैली में भाग ले रहे हैं उनकी गाड़ियों में तेल भराया जाए.


लोगों का कहना है कि पार्टी फंड से मिले पैसे से युवाओं और अन्य लोगों की गाड़ियों में तेल भरवाया जा रहा है, इसके लिए बाकायदा एक पर्ची दी जा रही है. फिलहाल बीजेपी चुनाव से पहले युवाओं को किस तरह से आकर्षित करना चाह रही है और रैलियों में भीड़ बढ़ाने की कवायद कैसे शुरू हो रही है. विजय संकल्प बाइक रैली इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details