उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह शुरू, नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

वाराणसी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत मंगलवार को निवेदिता स्थित विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.

बीजेपी विधायक ने नेत्र शिविर का किया आयोजन.
बीजेपी विधायक ने नेत्र शिविर का किया आयोजन.

By

Published : Sep 16, 2020, 1:45 AM IST

वाराणसी:यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है. इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई दिशा और नया आयाम देने की कोशिश की है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है, जो शुरू हो गया है और रोज कुछ ना कुछ ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आम जनमानस को लाभ पहुंचाया जा रहा है. पहले दिन ब्लड डोनेशन और प्लाजमा डोनेशन का काम किया गया है. दूसरे दिन लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण का आयोजन रखा गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

मंगलवार को निवेदिता स्थित विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि आम जनमानस का मानना है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी आम लोगों के लिए रोज अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न जगहों पर कर रही है, उससे गरीब लोगों को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है. भीड़ को देखकर यही लगता है कि लोग भारी मात्रा में पहुंचकर अपनी आंखों का जांच करा रहे हैं. जांच के दौरान डॉक्टर अत्याधुनिक उपकरण की मदद से लोगों को आंखों में होने वाली दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं. इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां और डॉक्टर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

मंगलवार को निवेदिता स्थित विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details