पप्पू की अड़ी पर चाय की चुस्की लेते नजर आए BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा - राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हो मगर सूबे में सरगर्मी तेज हो गई हैं. बीजेपी के कद्दावर नेता लगातार सूबे का दौरा कर रहे हैं. जहां कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह सूबे के दौरे पर थे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूबे में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नेताओं की हलचल बढ़ गई है. जहां कुछ दिन पहले अमित शाह ने वाराणसी और मिर्जापुर का दौरा किया तो रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी वाराणसी पहुंचे. जहां वह काशी की मशहूर पप्पू की अड़ी पर खालिश बनारसी अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्कियां लेते नजर आए.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नेताओं का हलचल बढ़ गई है. कुछ दिन पहले अमित शाह ने वाराणसी और मिर्जापुर का दौरा किया था, वहीं, रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर वाराणसी पहुंचे. जहां प्रसिद्ध पप्पू की अड़ी पर चाय की चुस्की लेते नजर आए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर वाराणसी पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले बाबा संकटमोचन दरबार में दर्शन किया और उसके बाद दुर्गा कुंड के दर्शन करने पहुंचे. उसके बाद अस्सी स्थित मां गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखा. फिर पप्पू की अड़ी पर चाय का आनंद लिया. उसके बाद प्रसिद्ध बटुक भैरव मंदिर में दर्शन किए.