वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को वाराणसी आ सकते हैं. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी को इसका प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिल चुका है. उनके इस दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर बूथ स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
नवनिर्मित कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
उनके दौरे को लेकर बुधवार को रोहनिया स्थित बीजेपी के काशी क्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालय में काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक भी संपन्न हुई है. सुगबुगाहट है कि वह 28 फरवरी को दो दिवसीय काशी प्रवास के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. जेपी नड्डा इस दौरान काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक भी करेंगे. जेपी नड्डा के वाराणसी आने का सबसे बड़ा कारण नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन बताया जा रहा है.
28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - भारतीय जनता पार्टी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वाराणसी दौरे पर आने की संभावना है. वह यहां 28 फरवरी को आ सकते हैं. उनके दौरे को लेकर वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे जेपी नड्डा
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश जयसवाल का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास के दौरान वाराणसी महानगर के 1 मंडल की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा वह जिले के बूथ अध्यक्ष के घर चाय पीने भी जाएंगे.