वाराणसी:लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 1 साल का कार्यकाल विस्तार दिया गया है. इसके बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर वह गुरुवार शाम को वाराणसी पहुंचे. रात्रि विश्राम करने के साथ ही पार्टी के काशी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगठन को लेकर बैठक भी करेंगे.
गाजीपुर में जेपी नड्डा के आगमन की तैयारियां पूरी. भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि वाराणसी के एक सितारा होटल में वह आज रात्रि विश्राम करेंगे और कुछ पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी होगी. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा होगी. कल वह गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि जेपी नड्डा 20 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन पूजन करेंगे और 11 बजे पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर द्वारा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वाह्न 11:50 बजे गाजीपुर के पौहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन के बाद वहां आयोजित बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे. नड्डा दोपहर 12:25 बजे गाजीपुर के बंसी बाजार स्थित नंद रेसीडेंसी में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद और सम्मान करेंगे. नड्डा दोपहर 1:30 बजे आईटीआई मैदान, गाजीपुर में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, उनके वाराणसी आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाई. भाजपा नेता हेमंत राज ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल बढ़ाए जाने पर खुशी जता रहे हैं. काशी की जनता को हम मिठाइयां खिला रहे हैं. हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं कि 2024 के चुनाव में प्रबलता से जीत हासिल हो. वहीं, क्षेत्रीय संयोजक वाराणसी कौशल ने बताया कि जेपी नड्डा जी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
गाजीपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
गाजीपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा 20 जनवरी को होगी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर वह बीजेपी के दिवंगत नेता प्रभुनाथ चौहान के घर भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री 20 जनवरी को हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुचेंगे और इसके बाद पवाहरी बाबा आश्रम जाएंगे. इसके बाद नंद रेजीडेंसी में पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनके साथ संवाद करेंगे. इसके बाद आईटीआई मैदान में जनसभा करेंगे. जनसभा के बाद बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा चुनाव हार गए थे. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का यहां की सातों सीटों से सूपड़ा साफ हो गया था. इसी के चलते बीजेपी गीजापुर पर विशेष फोकस करके चल रही है.
ये भी पढ़ेंः Allahabad High Court Order: सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज