वाराणसीः सरकार ने कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया. भारत ने सबसे तेज निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने में सफलता पाई है. इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा है. इसको देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल जोशी ने दुर्गाकुंड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ वॉलिंटियर को सम्मानित कर बाधाई दी.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के बाद जश्न का माहौल है. वैक्सीनेशन कराने में स्वास्थ्यकर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है. जिसको देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव बी.एल संतोष ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने दुर्गाकुंड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां पर वैक्सीनेशन लगाने वालों को मिलकर उनसे हालचाल पूछा एवं वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी भी ली. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों से बात करते हुए उनके योगदान को बताते हुए कहा कि आप लोगों के कारण ही पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन हो पाया है.