वाराणसी:शनिवार को वाराणसी पहुंचे सर्किट हाउस में कन्नौज के सांसद प्रदेश के महामंत्री एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में आना रहता है. पीएम मोदी को वाराणसी में 5 हजार करोड़ से भी ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण करना है.
प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है कि प्रियंकाजी कांग्रेस में पहले इसको करती छत्तीसगढ़, पंजाब व राजस्थान सरकार में लागू करती तो बात समझ में आती. महिलाओं को 40 फीसदी टिकट यानी नेताओं की पत्नियों को मिलेगा या किसी और को ये देखना है.
जानकारी देते सांसद सुब्रत पाठक. सुब्रत पाठक ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास आजाद हिंदुस्तान के बाद किसी ने किया है वो नरेंद्र मोदीजी ने किया है. मोदी सरकार आने के पहले इस देश मे लड़के और लड़कियों के जन्म दर अनुपात में एक बड़ा अंतर था. प्रधानमंत्रीजी ने एक मुहिम चलाई 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'. एक तरह से सरकार के द्वारा बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक सारी जिम्मेदारी उठाई गई हैं. जिस तरह से इस सरकार में महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला है. यह पहली बार हुआ हैं. एक महिला के हाथ मे वित्त मंत्रालय है. सरकार का ये अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं. निश्चित रूप से आज हमारे संगठन में भी नीचे से लेकर ऊपर तक यहां तक कह गया हैं कि महिलाओं को बराबर भागीदारी देनी हैं. कोई महिला अगर किसी जिले या संगठन में नही भी हैं तो वो पद रिक्त रखा जाएगा. क्योंकि महिला को ही वहां पर रखना हैं और उस रिक्त पद पर किसी नेता की पत्नी या पार्टी के पदाधिकारियों की पत्नी नहीं आएगी बल्कि एक महिला कार्यकर्ता ही आएगी.
सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की यात्रा को लेकर कहा कि अखिलेश एक बार फिर उत्तर प्रदेश को लूटने का दिवास्वप्न देख रहे हैं जो कि उनका पूरा नहीं होनेवाला है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि पेट्रोल और डीजल हमारे देश की उपज नहीं हैं. इसके लिए हम बाहरी देशों पर निर्भर हैं. हमारी मजबूरी यह रही कि हमारे देश मे जिन लोगों ने लंबे समय तक शासन किया. उन्होंने इसके विकल्प की ओर सोचा ही नहीं ,लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के आने के बाद तेजी से इसके विकल्प की ओर कार्य हुआ हैं. आने वाले 10 सालों में जिस तरह से सरकार की योजना हैं. हम लोग पेट्रोल और डीजल की खपत से बाहर आएंगे. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलेगी. वहीं उन्होंने वरूण गांधी पर एक सवाल के जवाब में कहा कि वे बड़े परिवार में जन्मे हैं. राजनीति का शौक हैं और कुछ भी बोल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 5229 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण