उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी, गठबंधन पर जमकर बोला हमला - सपा-बसपा गठबंधन

गाजियाबाद से भाजपा विधायक श्रीकांत त्यागी हाल ही में तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गठबंधन को ठगबंधन बताया.

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी

By

Published : Apr 6, 2019, 11:44 PM IST

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में शामिल होने वाराणसी आए गाजियाबाद से भाजपा विधायक श्रीकांत त्यागी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आगे गिड़गिड़ाकर गठबंधन को अंजाम दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पहले सपा और बसपा पर अलग-अलग भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, अब गठबंधन पर भी उसी तरह के आरोप लग रहे हैं. यह बात साफ हो चुकी है कि जनता को ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी

त्यागी ने आगे कहा कि मायावती जी के साथ आने के लिए खुद अखिलेश यादव ने मन मारकर इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही पार्टियों में से कोई भी एक-दूसरे को दिल से स्वीकार नहीं करना रहा है. वहीं भाजपा की तारीफ करते हुए त्यागी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां लोगों की जरूरतों और आवाज को उठाने का कार्य कर रही थीं. इस वजह से वह भाजपा के साथ आईं क्योंकि उन्हें लगता था कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकती है.

उन्होंने कहा कि हम उन सभी पार्टियों की नीतियों का सम्मान करते हैं और उनके साथ देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. मगर 2019 के चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने जो गठबंधन किया है वह सिर्फ जनता को ठगने के लिए किया गया है. यह वही पार्टी है जो कभी जनता को दबा कुचला और बेचारा कहती थी. अब उसी आम जनता को इज्जत की जिंदगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिली है. यह बात काशीवासी बेहतर तरीके से जानते हैं. इसलिए उन्हें गठबंधन ठगबंधन के बीच का फर्क पता चल चुका है.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी वाराणसी में तीन दिवसीय दौरे पर थे. जिसमें वह न सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं से मिले बल्कि आम लोगों के बीच भी गए और उनसे बातचीत भी की. साथ ही बाबा विश्वनाथ के आगे माथा टेककर श्रीकांत ने पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की. बता दें कि वाराणसी पर भाजपा खास ध्यान दे रही है. यही वजह है कि यहां पार्टी के बड़े चेहरों के अलावा ऐसे चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो पार्टी के किसी बड़े पद पर नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details