उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने दी 25 लाख की आर्थिक मदद - उन्नाव खबर

यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है. इस धनराशि से कोरोना के बचाव की सामग्री खरीद कर उन्नाववासियों की मदद की जाएगी.

सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर 25 लाख की आर्थिक मदद.
सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर 25 लाख की आर्थिक मदद.

By

Published : Mar 24, 2020, 4:43 PM IST

उन्नाव:बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है. इस आर्थिक सहायता से उन्नाववासियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दवाएं और अन्य उपयोगी सामान खरीदे जाएंगे. लेटर जारी कर सांसद साक्षी महाराज ने जानकारी दी है.

सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर 25 लाख की दी आर्थिक मदद.

उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के लोगों के लिए कोरोना से बचाव के लिए 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस धनराशि से कोरोना से बचाव की सामग्री जैसे सैनिटाइजर, मास्क, दवाएं और अन्य सामग्री खरीद कर उन्नाववासियों की मदद करें.

वहीं पत्र जारी करते हुए सांसद ने उन्नाववासियों को बताया कि कोरोना का असर व्यापक रूप से भारत में बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है. वहीं उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि यदि आगे किसी अन्य जरूरतमंद चीज की आवश्यकता पड़ती है, तो उसके लिए वह सांसद साक्षी महाराज को अवगत कराएं, जिससे आगे और धनराशि जारी की जा सके.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: कोरोना को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन, व्यापारी व प्रशासन ने की पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details