वाराणसी: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ला का मंगलवार देर रात वाराणसी के बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में निधन हो गया. रवि किशन के पिता लगभग 2 महीने से बीमार चल रहे थे.
रवि किशन के पिता का 92 साल की आयु में हुआ निधन. रवि किशन बुधवार सुबह वाराणसी पहुंचे और परिवारीजनों की मौजूदगी में काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. रवि किशन ने कहा कि आज मेरे सिर से एक बड़ा साया हट गया, जिस क्षति की भरपाई कोई कभी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें:CAA भारत के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं: किशन रेड्डी
- रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ला 92 वर्ष की अवस्था में 2 महीना पहले बीमार पड़े थे.
- उन्हें मुंबई स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- हालत बिगड़ने पर उन्होंने काशी में अपना शरीर त्यागने की इच्छा जाहिर की थी.
- रवि किशन ने उन्हें बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती करवाया था.
रवि किशन ने पिता की अंतिम क्रिया के लगभग सभी कार्य किए, लेकिन मुखाग्नि उनके बड़े भाई रामचंद्र शुक्ला ने दी. रवि किशन ने कहा कि 31 दिसंबर की रात 11:00 बजे का वक्त हर साल आएगा और यह मेरे लिए कितना कष्टकारी होगा यह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.