उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी, राहुल गांधी को बताया चीन का एजेंट

पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम शिवपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यक्रम धर्म संसद में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया.

मनोज तिवारी से बातचीत.
मनोज तिवारी से बातचीत.

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 PM IST

वाराणसी: ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम शिवपुर में सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यक्रम धर्म संसद में दिल्ली के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चीन के एजेंट है. अगर चीनी सेना सीमा से वापस जा रही है तो उन्हें क्यों दर्द हो रहा है.

मनोज तिवारी

'किसान कानून अनिवार्य नहीं'

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों से 11 बार सरकार की वार्ता हो चुकी है. अब 12वीं बारी का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग कृषि कानून को मान रहे हैं, वे मानें और जो नहीं मान रहे हैं वो न मानें. उन पर कोई जबरदस्ती नहीं है. प्रियंका गांधी के किसानों की महापंचायत में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जब पीएम ने खुद कह दिया है कि कानून अनिवार्य नहीं है तो भ्रम की स्थिति नहीं बनानी चाहिए.

महंगाई पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ये तो मार्केट से जुड़ा मुद्दा है, इस पर वे कुछ नहीं बोलेंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि सभी को भगवान परशुराम को याद करना चाहिए. इस धर्म संसद का उद्देश्य ही है कि अधर्म को दूर करना. हर धर्म और समाज के सभी लोगों जोड़कर चलना ही भारत की संस्कृति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details