उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की तुलना श्रीराम से करने पर मनोज तिवारी ने सलमान खुर्शीद को दी इलाज कराने की नसीहत - आम आदमी पार्टी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वाराणसी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने सलमान खुर्शीद को भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर इलाज कराने की नसीहत भी दी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले में बीजेपी सांसद ने SIT जांच की मांग की.

etv bharat
वाराणसी में पक्षकारों से बातचीत करते मनोज तिवारी

By

Published : Dec 27, 2022, 7:50 PM IST

वाराणसी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते बीजपी सांसद मनोज तिवारी

वाराणसी: भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) मंगलवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सलमान खुर्शीद पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भगवान राम के बारे में कुछ नहीं जानते. कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानबाजी की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की यह हालत हुई है. सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. लेकिन राहुल गांधी जैसी बेवकूफी न करें. इसके अलावा मनोज तिवारी ने एक बार फिर से सुंशात सिंह राजपूत के हत्या और आत्महत्या को लेकर शुरू हुई चर्चा पर कहा कि सच सामने आना चाहिए.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मनोज तिवारी राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद भगवान राम के बारे में जानते ही क्या हैं? सलमान खुर्शीद जैसे लोगों ने ही कांग्रेस को इस रसातल तक पहुंचाया है. सलमान खुर्शीद को राहुल गांधी में ही राम नजर आते हैं तो मेरा मानना है कि उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी को बताया 'भगवान राम', भाजपा-विहिप ने आड़े हाथों लिया

भारत तोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधीःवहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि पता नहीं कि यह भारत जोड़ो यात्रा है या भारत तोड़ो यात्रा. राहुल गांधी ने जब साउथ से पदयात्रा शुरू किया तो एक ऐसे चर्च के पदाधिकारी मिलते हैं जो देश विरोधी बातें करते हैं. वह देश को हमेशा गलत तरीके से परिभाषित करते हैं. रास्ते में आगे चलते हैं तो कन्हैया कुमार जैसे लोग उनके साथी होते हैं. राजस्थान आते-आते उन्होंने किसी कार्यकर्ता का मोबाइल तोड़ दिया. मैं यही कहूंगा कि भैया कुछ तो जोड़ो. हमें लगा था कि इस यात्रा से राहुल गांधी और कांग्रेस का कुछ भला होगा. लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है. फिर भी हम उनका स्वागत करते हैं. राहुल गांधी देश में घूमें और लोगों की मनोदशा व उनकी भावनाओं को समझें.

आम आदमी पार्टी के 200 सीट जीतने का था अनुमानःइसके अलावा दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मिली जीत के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि हम तो यह सोचकर चल रहे थे कि आम आदमी पार्टी 200 सीट जीत जाएगी. लेकिन बड़े मुश्किल से वह बहुमत तक पहुंच पाए. उनको हमने यह मौका सिर्फ इसलिए दिया कि 2025 में वह यह ना कहें कि एमसीडी हमारे पास नहीं थी. इसलिए हम चुनाव हार गए और लोकसभा चुनाव में कमजोर पड़ गए, रही उत्तर प्रदेश की बात यहां उन्होंने पिछली बार 366 सीटों पर चुनाव लड़ा था और हर सीट पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी. उत्तर प्रदेश योगी बाबा का प्रदेश है चुनाव नहीं है लेकिन क्या होगा यह उन्हें भी पता है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की होनी चाहिए SIT जांचःसुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शिव सेना के एक सांसद जो आज एकनाथ शिंदे के साथ हैं, उन्होंने ही संसद में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत और दिव्या नाम की एक लड़की का केस फिर खोला जाए. अब जो लोग कल तक उद्धव ठाकरे के ही साथ थे, वह आज ऐसा कह रहे हैं तो दाल में कुछ काला नजर आता है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आना चाहिए. दिव्या और सुशांत की मौत की जांच को फिर से शुरू किया जाना चाहिए और इस मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी निकाय चुनाव पर सीएम योगी ने कहा, जरूरी हुआ तो सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details