वाराणसी : राजभाषा उत्थान को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुंचे बीजेपी सांसद व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जहां हिंदी भाषा पर बल देने की जरूरत बताया तो वहीं ओवैसी, राहुल गांधी और मायावती सहित विपक्ष पर तंज भी कसते नजर आए. राजभाषा उत्थान समिति के सदस्य व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में अंग्रेजी को ज्यादा महत्व देते हुए हिंदी भाषा का प्रयोग जरूरी हो गया है.
मनोज तिवारी ने बताया कि मैं आज राजभाषा समिति की तरफ से निरीक्षण के लिए आया हूं. हम राजभाषा समिति के सदस्य हैं. राजभाषा समिति के अध्यक्ष गृहमंत्री जी होते हैं. ये ऐसी समिति है जो लोकसभा को नहीं रिपोर्ट करती बल्कि ये अपना प्रतिवेदन सीधे राष्ट्रपति जी को देती है. हमारा उद्देश्य है कि पूरे देश में भारत सरकार के कार्यालय में हिन्दी का कितना कार्य करना है ये नियम बना हुआ है. हम लोग लोक संस्कृति को नुकसान नहीं करने देना चाहते, अंग्रेजी की जगह हिन्दी आ जाए उसके लिए हम सब प्रयत्नशील हैं.
उन्होंने कहा कि आज सभी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. वह चाहे ब्राम्हण हो या क्षत्रिय सभी को 10 प्रतिशत दिया गया. ये सोच किसकी थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की. यहां तक कि मुस्लिम समाज को भी आरक्षण दे दिया. अब इसके बाद भी ओवैसी परेशान हैं तो हम लोग क्या कर सकते हैं. महंगाई पर उन्होंने कहा कि हम लोग एक विशेष संकट के समय से गुजर रहे हैं. आप देखिए आप के घरों के लोगों को वैक्सीन लगी होगी. किसी को पैसा नहीं देना पड़ा होगा. एक वैक्सीन की डोज सरकार को 550 रुपय पड़ रहा है और अगर इस तरह से देखे तो करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. कहीं न कहीं से जुगाड़ करके ही काम चलाना पड़ता है. रही बात इसकी तो दिसम्बर माह तक हमारा लक्ष्य है. सभी को वैक्सीन लग जाना है.