वाराणसी: कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के जन्मदिन पर कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया गया. विधायक ने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटा. जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. फिलहाल विधायक की इस लापरवाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
घर पर जुटे का समर्थक
दरअसल, 8 अगस्त को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थक सरप्राइस देने के लिए केक लेकर उनके घर पहुंच गए और फिर क्या था कोविड-19 भूलने तीसरी लहर को दरकिनार करते हुए जमकर विधायक का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान विधायक ने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटा.
बीजेपी विधायक ने तलवार से काटा केक इसे भी पढ़ें-वाराणसी में वार्निंग लेवल के ऊपर बह रही गंगा, किसी भी समस्या पर यहां करें कॉल
भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग
विधायक ने भी सब कुछ भूल कर केक काटा और लोगों के चेहरे पर क्रीम लगाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया. सबसे बड़ी बात यह है कि तलवार से केक काटने के बाद विधायक ने अपने समर्थकों के हुजूम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विधायक की इस बड़ी लापरवाही का नतीजा आने वाले दिनों में तीसरी को लेकर बड़ा खतरा भी हो सकता है, लेकिन इन सबके बाद अब यह सवाल उठता है कि अपने लिए नियम कानून क्या सब मजाक है और जनता के लिए इसे कड़ाई से पालन कराया जाता है.
कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.