वाराणसी: कैंट विधानसभा सीट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी विधायक सौरभ श्रीवास्तव संक्रमित हो गए. अचानक तेज बुखार और फिर बदन दर्द की शिकायत के बाद जब उन्होंने अपनी जांच करायी तब उन्हें मालूम हुआ कि कोरोना ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
कोरोना संक्रमण की चपेट में मौसी भी
दूसरी बार संक्रमण की चपेट में आने वाले वह अकेले नहीं थे, बल्कि उनके कार्यालय प्रभारी और उनकी मौसी भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुकी थीं. इसलिए तीनों ने अपने आपको अलग-अलग कमरों में आइसोलेट कर लिया. विधायक सौरभ बताते हैं कि यह दौर बहुत कठिन था. उन्हें अत्यंत कमजोरी महसूस होने लगी. उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं का सहारा लिया और फिर उसका कोर्स पूरा किया. सौरभ बताते हैं कि चूंकि वह जनप्रतिनिधि हैं लिहाजा संक्रमण के दौरान भी उन्हें लोगों के फोन कॉल्स मदद के लिए आते रहे.