वाराणसी:2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली एतिहासिक इस जीत के साथ ही मोदी की पहचान विकास पुरुष के तौर पर हुई. सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के तमाम देशों ने मोदी के विकास के एजेंडे को सराहा. भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चला है.
वाराणसी: विकसित भारत को विकासशील भारत बनाना चाहते हैं बीजेपी विधायक - उत्तर प्रदेश समाचार
बनारस के शहर उत्तरी के बीजेपी विधायक रविंद्र जायसवाल ने पीएम मोदी द्वारा भारत को विकसित से विकासशील देश बनाने की बात कही. विधायक जी के यह शब्द चर्चा का विषय बन गए हैं.
कई बार ऐसा भी हुआ कि मोदी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और कई वरिष्ठ नेताओं की करतूतों से पीएम के सम्मान को झटका भी लगा. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने में मोदी के ही संसदीय क्षेत्र के एक विधायक ने पीएम के सपने को लेकर उल्टा बयान दे डाला.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे.
- इस दौरान पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
- उन्होंने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल को कांग्रेस के 60 साल के कार्यकाल की तुलना में बेहतर बताया.
- इस दौरान विधायक रविंद्र जायसवाल ने मीडिया के साथ बातचीत की.
रविंद्र जायसवाल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 सालों में जो काम किया है उससे आगे आने वाले 5 सालों में सभी कार्यकर्ताओं को इतनी प्रेरणा मिली है कि वह विकसित भारत को विकासशील भारत बनाकर ही रुकेंगे. मीडिया ने उन्हें दूसरा मौका दिया था कि वह अपनी गलती सुधार सके तो उनके व्यक्तित्व से विकसित और विकासशील जैसे शब्द ही गायब हो गए. लगता तो ऐसा ही है कि विधायक जी को विकसित और विकासशील में अंतर नहीं पता है और दूसरी बार में वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे.