वाराणसीः जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर कारोबारी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कारोबारी की शिकायत पर चेतगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं भाजपा नेता का व्यापारी के बिल्डिंग में असलहा लेकर घुसते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने कारोबारी को दी धमकी - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने कारोबारी को दी धमकी
यूपी के वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर कारोबारी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता का असलहा लेकर बिल्डिंग में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ईतरत हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा नेता ईतरत हुसैन असलहे से लैस होकर एक बिल्डिंग में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कमर में असलहा लगाते और उसे निकालते भाजपा नेता ईतरत हुसैन दिखाई दे रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर पटाखा कारोबारी ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पटाखा कारोबारी के अनुसार भाजपा नेता का यह वीडियो 24 नवंबर का है.
भाजपा नेता और कारोबारी में संपत्ति को लेकर विवाद
चेतगंज थाने में पटाखा कारोबारी सैयद शावी अली ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ईतरत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. चेतगंज पुलिस ने बताया कि घटना बीते 24 नवंबर की है. इस संबंध में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार पटाखा कारोबारी का भाजपा नेता संग संपत्ति का विवाद है. मामले की जांच की जा रही है.