वाराणसी: तीसरे चरण का मतदान होने के बाद अब चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के मतदान को लेकर हर किसी की निगाह पूर्वांचल और उससे सटे तमाम इलाकों की ओर है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल की सभी सीटों पर अपना परचम लहराना चाह रही है. पूर्वांचल की 156 सीटों में से 106 सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. शायद यही वजह है कि इस बार भी भाजपा कहीं से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए पार्टी ने मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है. इस मास्टर प्लान के मुताबिक पूर्वांचल की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभालने जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं की यहां लगातार सक्रियता बनी रहेगी.
भाजपा ने पूर्वांचल में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से 22 फरवरी से ही पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में सक्रियता देखने को मिलेगी. प्लानिंग के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 फरवरी को काशी क्षेत्र के कई इलाकों में जनसभा करेंगे. इसके अलावा 23 फरवरी को कौशांबी, 24 फरवरी को अमेठी, सुलतानपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित की गई हैं.
इसे भी पढ़ें - महंत परमहंस दास ने ममता की पार्टी टीएमसी को बताया आतंकवादी संगठन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 फरवरी को वाराणसी की अजगरा विधानसभा में जनसभा करने जा रहे हैं. इसके बाद 24 फरवरी को जौनपुर की मल्हनी, बदलापुर और गाजीपुर के जंगीपुर सीट पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा करेंगे. इसके बाद 2 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी की शहर उत्तरी और सेवापुरी विधानसभा में पब्लिक के बीच जाकर प्रचार करेंगे तो वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 4 मार्च को भदोही और वाराणसी समेत चंदौली में प्रचार अभियान में शामिल होंगे.
दअरसल, चौथे चरण से पूर्वांचल की काशी क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं. इधर, भाजपा के लिए पूर्वांचल की हर सीट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पिछली बार पूर्वांचल को साधने के साथ ही भाजपा ने यूपी की गद्दी पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता हासिल की थी. पूर्वांचल की वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही समेत अन्य कई जिलों की अलग-अलग सीटों पर भाजपा का सबसे मजबूत जनाधार है.